support@bytebitsoftech.com

राजस्थान का भूगोल : एकीकरण के बाद बनने वाले जिले और नए जिले |

राजस्थान का एकीकरण 7 चरण

राजस्थान का एकीकरण पूर्ण होने के समय राजस्थान में कुल 26 जिले थे ।

✍️एकीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी 👉

  • राजस्थान का एकीकरण कुल सात चरणों में पूरा हुआ था | 
  • राजस्थान का एकीकरण कुल सात चरणों में 17 या  18 मार्च, 1948 से प्रारम्भ होकर 1 नवम्बर, 1956 को सम्पन्न हुआ | 
  • एकीकरण में 8 वर्ष, 7 माह एवं 14 दिन या 3144 दिन का समय लगा।
  • एकीकरण हेतु 5 जुलाई 1947 को रियासत सचिवालय की स्थापना करवाई गयी थी।
  • जिसके   सचिव वी पी मेनन व अध्यक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल  थे।

✍️एकीकरण के बाद बनने वाले जिले 👉

  • राजस्थान का 27 वाँ जिला धौलपुर 15 अप्रैल 1982 को बना था। 
  • 10 अप्रैल 1991 को राजस्थान में तीन जिले बने थे 👉
    1. 28 वाँ जिला बारा 
    2. 29 वाँ जिला दोसा 
    3. 30 वाँ राजसमंद 
  • राजस्थान का 31 वाँ जिला हनुमानगढ़ 12 जुलाई 1994 को बना था |

  • राजस्थान का 32 वाँ जिला करौली 19 जुलाई 1996 को बना था |

  • राजस्थान का 33 वाँ जिला प्रतापगढ़ 26 जनवरी 2008 को बना था

✍️राजस्थान का 33 वाँ जिला प्रतापगढ़ से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी 👉

  • प्रतापगढ़ पांच तहसील से बनाया गया था | 👉 
    1. अरनोद ( चित्तौड़गढ़ ) 
    2. छोटी सादड़ी ( चित्तौड़गढ़ )
    3. प्रतापगढ़ ( चित्तौड़गढ़ ) 
    4. पीपलखूंट ( बांसवाड़ा )
    5. दरियाबाद ( उदयपुर )
  • प्रतापगढ़ का प्राचीन नाम कांटल और मालव देश था राजकुमार सूरजमल के समय से प्रतापगढ़ नाम  मिला | 
  • प्रतापगढ़ प्रजामंडल की स्थापना अमृतलाल पाठक द्वारा 1945 में की गई ।
  • प्रतापगढ़ में स्थित काका जी की दरगाह को कांठल का ताजमहल कहते हैं | 
  • राजस्थान का सबसे ऊंचा बांध जाखम बांध 81 मी प्रतापगढ़ में है। 
  • बाण माताकालका माता मंदिर प्रतापगढ़ में है | 
  • प्रसिद्ध सीता माता अभ्यारण, एकमात्र सागवान वनों का अभ्यारण , उड़ान गिलहरियों का स्वर्ग, चीतल की मातृ भूमि कहलाता है जो की प्रतापगढ़ में स्थित है | 

note: -

  • 🪶7 अगस्त 2023 से पहले राजस्थान में टोटल 33 जिले थे। 
  • 🪶7 अगस्त 2023 को राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों की घोषणा की।
  • इसके बाद राजस्थान में टोटल 50 जिले हो गए | 
  • राजस्थान के नए 19 जिलों के नाम इस प्रकार हैं 👉
  • अनूपगढ़, गंगापुर सिटी,  कोटपुतली, बालोतरा, जयपुर शहर,  खैरथल,  ब्यावर,  जयपुर ग्रामीण,  नीमकाथाना,  डिग,  जोधपुर शहर,  फलोदी,  डीडवाना,  जोधपुर ग्रामीण,  सलूंबर, केकड़ी,  सांचौर,  शाहपुरा। 
  • नोट इनके आगे और जिले बनने की सूची में शामिल प्रस्तावित जिले निम्नलिखित है ‌ 👉
  •  मालपुरा , सुजानगढ़ , कुचामन सिटी यह भी प्रस्तावित जिलों की सूची में शामिल है ‌ | 
0 K +

Website Visitor